भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉक्टर लाल साहब सिंह को रिटायरमेंट के दिन जूतों की माला देने वाले कर्मचारी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन में कमिश्नर रीवा संभाग को निर्देशित किया है कि वह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के उप कुलसचिव डॉ. लाल साहब सिंह के साथ कर्मचारियों द्वारा असभ्य एवं अशोभनीय व्यवहार किए जाने के आरोप की जाँच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर लाल साहब सिंह के रिटायरमेंट वाले दिन उनके सम्मान समारोह के बाद जब वह कुलपति से मिलने जा रहे थे तब रास्ते में कुछ कर्मचारी नेताओं ने उन्हें जूतों की माला पहनाने की कोशिश की थी। रिटायरमेंट वाले दिन इस प्रकार के प्रदर्शन कि शासन स्तर पर निंदा की गई है। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.