MP panchayat election news- मतपत्रों के रंग घोषित

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण समाप्त हो गया। अब चुनाव प्रचार और मतदान शेष है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतपत्रों के रंग घोषित कर दिए गए हैं ताकि लोगों में किसी भी तरह की कन्फ्यूजन की स्थिति ना रहे।

मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा जबकि जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव EVM के माध्यम से करवाया जाएगा। 
जिला पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र गुलाबी, 
जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र पीला, 
सरपंच पद के लिये मतपत्र नीला और 
पंच पद के लिये मतपत्र सफेद रंग का होगा। 

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में मतदान का समय

समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान हेतु मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।  

एमपी पंचायत इलेक्शन- मतगणना सारणी एवं परिणाम की घोषणा

जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की मतगणना विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जनपद सदस्य का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जिला सदस्य का सारणीकरण विकासखण्ड स्तर पर करते हुये निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर की जायेगी।  मध्य प्रदेश में चुनाव संबंधी समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया mp election news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!