MP POLICE आरक्षक भर्ती- एडमिट कार्ड कब जारी होंगे, टोटल कितने उम्मीदवार, यहां पढ़िए- MPPEB NEWS

भोपाल
। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के 4000 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 1217000 उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। यानी एक पद के लिए कम से कम 300 उम्मीदवारों के बीच प्रतियोगिता होगी। हालांकि आरक्षण के कारण यह फार्मूला बदल जाता है। 

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

मध्य प्रदेश पुलिस हेतु आरक्षक भर्ती परीक्षा दिनांक 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी। उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से यह परीक्षा लगभग 1 महीने तक चलेगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल परीक्षा केंद्रों को फाइनल करने का प्रोसेस चल रहा है। इसके पूरा होते ही दिनांक 1 जनवरी 2022 तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। 

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम में बाहरी राज्यों के कितने उम्मीदवार 

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक पद हेतु टोटल 4000 वैकेंसी ओपन की गई है। इसके लिए 1217000 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 95000 उम्मीदवार दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। बाहरी राज्यों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से फिर बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से हैं। 

मध्य प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य 

मध्य प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले तक भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र स्वीकार किए जाते थे परंतु अब केवल आधार कार्ड स्वीकार किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड अपडेट नहीं है, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });