भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में नियुक्ति के लिए चयनित शिक्षक सभी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर नहीं मिले हैं। उम्मीदवार परेशान हैं कहीं कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन उनकी नियुक्तियां ना खा जाए। इसी के चलते चयनित शिक्षकों ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं।
चयनित उम्मीदवारों ने भोपाल में नियुक्ति के लिए एक बार फिर प्रदर्शन किए। उम्मीदवार अपने विभाग के मंत्री के पास भी गए। लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तो फिर आदिम जाति कल्याण विभाग में क्या समस्या है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें