भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने मध्य प्रदेश के 25 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यक होने की स्थिति में घरों से बाहर निकले। जहां तक संभव हो बस्ती और बाजारों में रहें, खुले मैदानी इलाकों में ना जाए।
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है। शाजापुर, आगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, श्योपुर कला, भोपाल में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है। पाकिस्तान में उठा चक्रवात राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश तक आ रहा है। यह हवाएं इतनी शक्तिशाली है कि अरब सागर तक पहुंच रही हैं। अरब सागर की नमी मिलने के कारण बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.