भोपाल। मौसम विशेषज्ञों ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और करीब आधा दर्जन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। यानी मध्य प्रदेश में ठंड अपने पूरे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि दिनांक 26 दिसंबर को समुद्र की तरफ से हवाएं आने के कारण मौसम बदलेगा। 27 दिसंबर से मध्यप्रदेश के आसमान पर पश्चिम के बादल छाने लगेंगे और इसी के साथ लगभग 31 दिसंबर या फिर 1 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होगी। इस बारिश के कारण पूरा मौसम बदल जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम दिशा से हवाओं के तीन बड़े बवंडर आसमान में आगे बढ़ रहे हैं। इनके कारण राजस्थान में चक्रवात की स्थिति बन जाएगी। यदि चक्रवात निर्मित हो गया तो मध्य प्रदेश के या, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। कुल मिलाकर किसान भाइयों को और नए साल की पार्टी की तैयारी कर रहे इवेंट वालों को सावधान रहने की जरूरत है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें