नरसिंहपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकान एक स्थाई रोजगार है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों की संख्या कम नहीं होती। यदि सेवाएं संतोषजनक है तो किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता। सैलरी नहीं लेकिन एक मिनिमम इनकम फिक्स हो जाती है।
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले के सांईखेड़ा विकासखंड में उचित मूल्य दुकानविहीन 7 ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान/ राशन दुकान आवंटन के लिए पात्र संस्थाओं से 2 से 16 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इस संबंध में सांईखेड़ा विकासखंड की उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायत झिकौली, खिरैटी, बनखेड़ी, दहलवाड़ा, धनौरा, खकरिया एवं सुपारी के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा ने दी है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.