मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जा रही है। स्थाई रोजगार का यह एक बहुत अच्छा मौका है। सबसे अच्छी बात यह है कि गांव से पलायन करके शहर नहीं आना पड़ेगा और शासकीय कर्मचारी की तरह एक नियमित आय होती रहेगी।
अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासन आदेशानुसार मंदसौर जिले में निम्न ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। जनपद पंचायत मंदसौर के सेमली, निपानिया, अफजलपुर, लामगरी, लालघाटी, बानीखेड़ी, गुदियाना, तोलखेड़ी, गल्लयाखेड़ी, चिरमोलिया, चांगली एवं बोहराखेड़ी उक्त पंचायतो मे नवीन उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है।
उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 9 दिसम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य विभाग या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.