भोपाल। Professional Examination Board, Bhopal के लिए साल 2021 काफी बदनामी भरा रहा। बार-बार परीक्षाएं स्थगित की गई। कृषि अधिकारी परीक्षा में एक बार फिर घोटाला हुआ। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की मांग तेज हो गई। माना जा रहा है कि इस साल अपनी इमेज सुधारने के लिए किसी भी परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।
प्रतिष्ठा का प्रश्न है, सरकार प्रभावित होगी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा शेड्यूल की गई परीक्षाएं अब सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है। यदि निर्धारित तारीखों पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो इसके कारण सरकार की प्रतिष्ठा प्रभावित होगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षाओं का असर विधानसभा चुनाव 2023 में दिखाई देगा। सभी राजनीतिक दल जानते हैं कि मध्यप्रदेश में जातिवाद और आरक्षण मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है।
MPPEB 2022 में कौन-कौन सी भर्ती परीक्षाएं होंगी
पुलिस भर्ती परीक्षा-2020, 8 जनवरी से शुरू हाेगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से शुरू हाेगी।
समूह-2 व उपसमूह 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद की परीक्षा अप्रैल में हाेगी।
समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनाेटॉपिस्ट, स्टेनाेग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अप्रैल में होगी।
समूह 3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा अप्रैल में हाेगी।
समूह 1 व उपसमूह 1 के तहत जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पद की भर्ती परीक्षा अप्रैल-मई में हाेगी।
समूह 2 व उपसमूह 2 में कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा मई में हाेगी।
समूह 1 व उपसमूह 3 की हाउस कीपर, साइकेट्रिक, साेशल वर्कर व अन्य पदाें के लिए भर्ती परीक्षा मई में हाेगी।
काैशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी के पद की परीक्षा भी मई में ही हाेगी।
समूह 2 उप समूह 3 के सहायक लाेक विश्लेषक, रसायनज्ञ 2 व अन्य पद के लिए परीक्षा मई में हाेगी।