MPPSC State Service Exam 2021 Syllabus Released
इंदौर। MP Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। कुल 37 पेजों की PDF FILE एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिसे DOWNLOAD किया जा सकता है। सुविधा के लिए हमने भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि कृपया ऑफिशल वेबसाइट से ही PDF DOWNLOAD करें।
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की परीक्षा योजना
परीक्षा योजना के तहत बताया गया है कि राज्य सेवा परीक्षा की 3 क्रमिक चरण होंगे।
1. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- वस्तुनिष्ठ प्रश्न (ओएमआर शीट आधारित)।
2. राज्यसेवा मुख्य परीक्षा (लिखित वर्णात्मक)।
3. साक्षात्कार यानी इंटरव्यू।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन 2 घंटे का होगा एवं 200 अंकों के लिए होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण 2 घंटे का होगा एवं 200 अंकों के लिए होगा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है लेकिन भर्ती की अंतिम प्रक्रिया के दौरान प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांक का कोई उपयोग नहीं किया जाता।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.