MPPSC NEWS- डेंटल सर्जन एग्जामिनेशन- 2019 के लिए विज्ञप्ति

Bhopal Samachar

MPPSC Dental Surgeon 2019 new exams date in jan 2022

 MP Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2019 ऑफलाइन पद्धति (OMR Sheet आधारित) से दिनांक 23 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 से 3:00 तक आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा- 2019 की परीक्षा योजना आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। उक्त परीक्षा योजना परिशिष्ट 'ब' के स्थान पर निम्नलिखित परिशिष्ट स्थापित किया जाता है। 

दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा-2019, कुल 500 अंकों के लिए आयोजित होगी जिसमें खंड अ में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगेv इसमें कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है। जबकि खंड-ब में दंत शल्य चिकित्सक विषय से संबंधित 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक होगा। 

इस प्रकार कुल 300 अंक निर्धारित हैं। 50 अंक साक्षात्कार के होंगे। समय अवधि 3 घंटे की होगी। प्र? खंड-अ हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा, जबकि खंड-ब केवल अंग्रेजी भाषा में होगा। परीक्षा में ऋणआत्मक मूल्यांकन परीक्षा में 3R-W= प्राप्तांक पद्धति से होगा। जहां R सही उत्तरों की संख्या व W गलत उत्तरों की संख्या है। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा साक्षात्कार हेतु कोई न्यूनतम उत्तिर्नांक् निर्धारित नहीं है। जबकि खंड-अ व खंड-ब में 40% अंक पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!