MPPSC NEWS- स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी

Bhopal Samachar
इंदौर
। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore ने state Engineering services examination 2020 के लिए Final answer key जारी कर दी है। दावा किया गया है कि अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के संदर्भ में प्राविधिक उत्तर कुंजी दिनांक 17 नवंबर 2021 को जारी की गई थी। आपत्तियों के लिए 7 दिन का समय दिया गया था। परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय के विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच की गई एवं विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। 

इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। एमपीपीएससी का कहना है कि इस फाइनल आंसर की पर परीक्षार्थियों की तरफ से किसी भी प्रकार का चैलेंज एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। यह विज्ञप्ति एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!