MPPSC NEWS - यूएमओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन

Bhopal Samachar

UMO Examination 2021  Recruitment

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसिडेंसी एरिया,इंदौर ने  यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021( Unani Medical Officer Examination - 2021 ) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 1 मार्च 2022 रात्रि 12:00 बजे तक है. 

गौरतलब है कि यह विज्ञापन क्रमांक 18/ 2021 द्वारा आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 को जारी किया गया है जो कि आयुष विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आता है. यह परीक्षा कुल 28 पदों पर आयोजित की जानी है. जिसमें अनारक्षित वर्ग के 9 पद, एससी के 04पद, ST के 6 पद, ओबीसी के 07 पद व ई डब्ल्यूएस के 2 पद आरक्षित हैं. महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 पद अनारक्षित वर्ग में, 01 पद SC में ,2 पद STमें , 2 पद ओबीसी में, 01  पद ईडब्ल्यूएस में आरक्षित है. दिव्यांग जनों हेतु केवल 2 पद आरक्षित हैं, जो कि VH व HH कैटेगरी में है. इस प्रकार से कुल 28 पद रिक्त हैं. 

गौरतलब है कि यूनानी चिकित्सा अधिकारी एक राजपत्रित द्वितीय श्रेणी पद है जिसकी स्थिति अस्थाई है इसके लिए वेतनमान 15600-39100 +5400 ग्रेड पे  तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देंगे. उपरोक्त वेतनमान छठे वेतन आयोग अनुसार है , सातवें वेतनमान में तत्स्थानी
वेतन मानदेय होगा. यूनानी चिकित्सा अधिकारी पद के लिए विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से यूनानी चिकित्सा पद्धति में सीसीआईएम द्वारा मान्य स्नातक उपाधि मान्य होगी एवं  मध्यप्रदेश राज्य में विधि द्वारा स्थापित आयुर्वैदिक/ युनानी बोर्ड में  स्थाई पंजीयन होना अनिवार्य है.  आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जायेगी.  अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!