MPPSC NEWS - शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक भर्ती हेतु अधिसूचना

Recruitment Advertisement for Branch Officer - Estate Manager

MP Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल मध्यप्रदेश शासन में वैकेंसी ओपन होने के बाद शाखा अधिकारी/ संपदा प्रबंधक परीक्षा-2021 के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 जनवरी 2022 (दोपहर 12:00 बजे से) एवं लास्ट डेट दिनांक 1 मार्च 2022 (रात्रि 12:00 बजे तक) है। 

गौरतलब है कि यह परीक्षा कुल 11 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग के 03 पद, SC के 2 पद, ST के 02 पद, ओबीसी के 03 पद, ईडब्ल्यूएस के 01 पद, आरक्षित है। महिला अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित श्रेणी में 01 पद ,एससी में 01 पद ,ST में 01 पद, ओबीसी में 01 पद रिजर्व है। जबकि दिव्यांगजन हेतु कुल 01 पद VH केटेगरी में रिजर्व है। 

शाखा अधिकारी/ संपदा प्रबंधक,मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल में राजपत्रित द्वितीय श्रेणी, स्थाई पद है। जिसके लिए वेतनमान 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए होंगे। उपरोक्त वेतनमान छठे वेतन आयोग अनुसार है। 

सातवें वेतनमान में तत्स्थानी वेतनमान देय होगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता- किसी भी संकाय में उपाधि एवं मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) तथा अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। आयु सीमा 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किंतु 40 वर्ष की आयु पूर्ण ना की हो आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि आवेदन करने से पहले कृपया एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!