रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश (आरडीवीवी) के कुलपति के आदेश के अनुसार कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 16 व 17 दिसंबर 2021 को किया जा रहा है। यह रोजगार मेला प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा।
मेले के ऑनलाइन पंजीयन के लिए कंपनियों एवं विद्यार्थियों हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। मेले के लिए छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर 2021 को प्री प्लेसमेंट प्रशिक्षण प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान (विज्ञान भवन) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में किया जाएगा।
रोजगार मेले में सभी 12वीं /स्नातक/ स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा /शोधार्थी /कार्य में कुशल एवं कौशल युक्त छात्र-छात्राओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड रजिस्ट्रेशन लिंक में पंजीयन कर सहभागिता की जा सकती है की जा सकती है। रोजगार मेले की सहयोगी संस्था मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र (सैडमैप) है। जिसमें कई राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हो रही हैं।
गौरतलब है कि यह दसवां निशुल्क रोजगार मेला है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कंपनी एवं विद्यार्थी पंजीयन के लिए डॉक्टर अजय मिश्रा 9300626781, 9425151905 पर संपर्क कर सकते हैं। विज्ञान भवन में छात्र पंजीयन हेतु डॉक्टर मीनल दुबे से संपर्क कर सकते हैं।