राजीव गांधी विषय राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में कंसलटेंट/ एसोसिएट को हायर करने के लिए सूचना जारी की गई है। इस सूचना के अनुसार आईपीआर कंसलटेंट को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी फील्ड से होना चाहिए। फार्मेसी और अप्लाइड साइंस में कांटेक्ट बेसिस पर 1 साल के लिए रखा जाएगा।
एप्लीकेशन फॉर्म आरजीपीवी की वेबसाइट htpps://www.rgpv.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए योग्यता, जॉब डिस्क्रिप्शन और अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एप्लीकेशन फॉर्म 31 दिसंबर की शाम 5:30 बजे तक आईपीआर, कोऑर्डिनेटर को सॉफ्ट और एक हार्ड कॉपी में जमा कराने हैं।
IPR CONSULTANT / ASSOCIATE के आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता -
1. बीई बीटेक एमटेक पीएचडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
2. कम से कम 15 वर्ष का अनुभव.
3. इंडिया /US / EU और अन्य देशों के पेटेंट लॉ और एक्सपोजर की पूर्ण जानकारी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करें।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.