होमगार्ड और SDERF के जवानों को निशुल्क भोजन देंगे: गृह मंत्री मध्य प्रदेश - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में होमगार्ड और SDERF के जवानों को अब ड्यूटी के दौरान निशुल्क नाश्ता और भोजन मिलेगा। मानवीय आधार पर लिए गए इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए बजट में ₹25-25 लाख की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे #Corona काल में घर बैठकर ट्वीट कर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ जी को कोई भी सवाल उठाने से पहले जरा जमीनी हकीकत का भी पता कर लेना चाहिए। सरकार लोगों के स्वास्थ्य और जनहित को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेती है। 

पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम विदेश से आने वाले फंड की जांच कर रहे हैं कि जो फंड आता है वो सकारात्मक दिशा में उपयोग हो रहा है या नहीं। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });