भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी रायसेन जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई का दावा किया है। रायसेन जिले की गैरतगंज अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन को गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।
लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने एक छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम मनीष जैन को गिरफ्तार किया। एसडीएम ने क्रेशर मालिक तनवर पटेल से क्रेशर की अनुमति के लिए रिश्वत मांगी थी। पटेल ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त को की थी।
पूर्व नियोजित योजना के तहत लोकायुक्त की टीम बुधवार को शाम 4 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां पहले से मौजूद क्रेशर मालिक पटेल रिश्वत के 50,000 रुपये एसडीएम कार्यालय में बाबू को दे रहे थे। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त टीम ने दफ्तर के दरवाजे लगा लिए थे।
कार्यालय के अंदर लोकायुक्त की टीम व एसडीएम जैन सहित उनका स्टाफ बाहर मीडिया व अन्य लोग लोकायुक्त टीम द्वारा दरवाजा खोलने का इंतजार कर रहे थे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.