भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में ओलावृष्टि एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से इससे पूर्व घोषित किया गया था कि 25 जनवरी तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, आगर मालवा, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह एवं सागर जिलों में वज्रपात एवं ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका तात्पर्य होता है स्थिति चिंताजनक बन सकती है। मौसम के कारण आम आदमी का जनजीवन प्रभावित होगा।
मध्य प्रदेश में ठंड एवं कोहरा का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में घना कोहरा पड़ने का अनुमान लगाया गया है। नागरिकों को सावधान करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका तात्पर्य होता है मौसम के प्रति सावधान रहें एवं मौसम के अनुकूल होने पर ही घर से बाहर निकले। यदि अत्यावश्यक ना हो तो शहर एवं बस्ती के बाहर ना जाएं। रात्रि के समय यात्रा स्थगित कर दें क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी खत्म हो जाएगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें