इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 2022 में 1 लाख युवक-युवतियों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने दावा किया है कि सन 2021 में 44,000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी गई।
इंदौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने पिछले 1 साल में सरकारी नौकरियों में 44 हजार सरकारी नौकरियों में हमने भर्तियां की हैं। अगले साल तक 1 लाख युवाओं को शासकीय सेवा में लिया जाएगा, लेकिन सभी को शासकीय नौकरियां नहीं दी जा सकती,इसलिए हम प्राइवेट सेक्टर में भी अवसर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से हमारी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त हों इसके प्रयास लगातार जारी हैं। अलग-अलग चीजों का निर्माण करके रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। इसी साल मप्र में 38 हजार करोड़ का निवेश आया है। औद्योगिक हब के रूप में मप्र उभर रहा है।
--- मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.हमने पिछले 1 साल में सरकारी नौकरियों में 44 हजार सरकारी नौकरियों में हमने भर्तियां की हैं।अगले साल तक 1 लाख युवाओं को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।लेकिन सभी को शासकीय नौकरियां नहीं दी जा सकती,इसलिए हम प्राइवेट सेक्टर में भी अवसर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं:CM श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/OEd8t9dD4H
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2022