भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि एवं फसल और आम जनजीवन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में वज्रपात एवं घना कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में ओलावृष्टि एवं वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर, राजगढ़, रायसेन एवं छिंदवाड़ा जिला में ओलावृष्टि एवं फसल के लिए नुकसानदायक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इन इलाकों में वज्रपात एवं घने कोहरे का येलो अलर्ट
शासकीय भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जबलपुर संभाग, इंदौर संभाग, शहडोल संभाग, रीवा संभाग एवं होशंगाबाद संभाग के सभी जिलों में तथा भोपाल, विदिशा, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना एवं रीवा जिला में कुछ इलाकों में वज्रपात एवं घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। यानी कोहरा इतना घना होगा कि फसल को नुकसान पहुंचाएगा और यातायात प्रभावित होगा।