80000 शिक्षक क्रमोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, ध्यान दे सरकार- Khula Khat

राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग 1/7/2018 से अस्तित्व में आया। जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल द्वारा की गई। 

12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद उपरोक्त अधिकारियों द्वारा ही क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाने थे। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश की पूर्व आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत के द्वारा जारी आदेश क्र./एनसी / एफ / 16 / न.स./ क्रमोन्नति/2021/428 दिनाँक 8/3/2021 के द्वारा शिक्षकों की क्रमोन्नति को सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति लेने का कारण बताते हुए क्रमोन्नति आदेशों को स्थगित किया गया। 

चूंकि इस आदेश को 9 माह का समय हो गया है। 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 70 से 80 हजार शिक्षक 4 से 5 वर्षो से अपने क्रमोन्नत वेतनमान का इंतजार कर रहे हैं। जिससे उनको हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। वर्तमान सरकार से अनुरोध है इस ओर भी अपना थोड़ा ध्यान देवें। 
महेंद्र सिंह मंडलोई जिला अध्यक्ष, अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ जिला इकाई खंडवा।

इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. खुला खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });