भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मात्र 4 दिन में 1500 से ज्यादा नागरिक संक्रमित पाए गए हैं। भोपाल शहर में अब नगर कोलार सबसे गंभीर स्थिति में है। बैरागढ़ और गोविंदपुरा क्षेत्र भी संवेदनशील हो गए हैं।
कोलार में कोरोना का संक्रमण फैला
मेट्रो सिटी भोपाल के कोलार इलाके में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल गया है। भोपाल में मिले 1500 संक्रमित नागरिकों में से 40% कोलार में रहते हैं। जिला प्रशासन ने कोलार में 17 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। यदि हालात यही रहे तो कोलार से भोपाल के दूसरे इलाकों के बीच सामान्य यातायात को प्रतिबंधित करना पड़ेगा।
बैरागढ़ और गोविंदपुरा कोरोना संवेदनशील
महानगर भोपाल में बैरागढ़ और गोविंदपुरा भी संवेदनशील स्थिति में है। इन क्षेत्रों में 200 से ज्यादा नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। ज्यादातर होम आइसोलेशन में है। ऐसे लोग चुपके से बाहर निकल आते हैं और संक्रमण फैलाते हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.