भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर सक्रिय कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भोपाल के कलेक्टर-एसपी, बड़े अधिकारी और मंत्रियों के पास अवैध शराब के कारोबार का हिस्सा पहुंचता है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शराबियों को सहूलियत दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हम कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। पूरे मध्यप्रदेश में अवैध शराब की बिक्री कैसे हो रही है। कलेक्टर एसपी, भोपाल के बड़े अधिकारी और मंत्रियों के पास हर महीने अवैध शराब की बिक्री में से उनका हिस्सा पहुंचता है।
भोपाल में CM हाउस के सामने दिग्विजय सिंह का धरना होगा
दिग्विजय सिंह ने ताजा बयान में कहा, टेम व सुठालिया परियोजना के डूब प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण हेतु 20 जनवरी तक मुख्यमंत्री जी ने मिलने का समय नही दिया तो मैं 21 तारीख को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूँगा। राजनीति के सूत्रों का कहना है कि इस चेतावनी के बाद भी संभावना बहुत कम है कि मुख्यमंत्री उन्हें मिलने के लिए बुलाएंगे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.