CLAT REGISTRATION 2022- 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर ऑप्शन

Bhopal Samachar
CLAT- Common Law Admission Test-2022, कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट- 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्लैट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। 

clat 2022 application form last date

गौरतलब है कि इस बार CLAT का आयोजन दो बार किया जाएगा इसमें कक्षा 12वीं पास कर चुके आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं एलएलबी (LLB) या फिर एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार क्लैट एलएलएम (LLM) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT क्या है, CLAT क्लियर करने से क्या फायदा होगा

ऐसे स्टूडेंट्स जो वकील बनना चाहते हैं और भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए नेशनल लेवल पर CLAT (Common Law Admission Test) का आयोजन किया जाता है। इसमें किसी भी विषय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में पास करने पर भारत की 22 प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा जितनी भी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हैं सभी में एडमिशन के लिए क्लैट क्लियर करना अनिवार्य है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!