महोदय, मैं बेरोजगार युवक हूं और पिछले 2 वर्षों से MPPSC/PEB प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। महोदय, में आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि MPPSC की पहली परीक्षा कोरोना वायरस की वजह से 2 बार कैंसिल होकर 25 जुलाई को आयोजित हुई जबकि दूसरी भर्ती परीक्षा जिसका विज्ञापन जून 2021 में आना था एवं परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित होनी थी, वह आयोग के द्वारा सही समय पर जारी नहीं किया गया।
वह विज्ञापन दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया एवं उसमें आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की जगह 01 जनवरी 2022 कर दी गई। जिसकी वजह से अधिकांश बेरोजगार अभ्यर्थी जो पिछले 2 वर्षों से तैयारी कर रहे थे, परीक्षा में आवेदन करने से बाहर हो गए। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पिछड़ा वर्ग आरक्षण, के विवाद के कारण, कोरोना काल के कारण 2021 की परीक्षा का विज्ञापन सही समय पर नहीं निकाल पाया जिसके कारण मेरे जेसे बेरोजगार लोग 1 जनवरी 2022 से आयु गणना के कारण वर्तमान मे प्रकाशित विज्ञापन मे आवेदन नहीं कर पा रहे है।
महोदय, हमारी क्या गलती है MPPSC भर्ती परीक्षा जिसका विज्ञापन जून 2021 में आना था एवं परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित होनी थी, वह आयोग के द्वारा सही समय पर जारी नहीं किया सही समय पर विज्ञापन जारी होने पर भी क्या आयोग आयु की गणना 1जनवरी 20 22 करता ?नहीं करता तो फिर मध्य प्रदेश के उन बेरोजगारो की क्या गलती जो भर्ती परीक्षा पश्चात अधिकारी बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लगातार पदाई कर मेहनत कर रहे थे।
कुछ अभ्यर्थी तो ऐसे ही जो मात्र 2 या 3 माह ऊपर होने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है । मेरे जेसे हजारों साथी आपका ध्यान MPPSC परीक्षा 2021 के विज्ञापन मे आयु सीमा मे संशोधन करने हेतु बार बार आपसे निवेदन कर रहे है विज्ञापन को प्रकाशित होने के पश्चात से लगातार 1 महीने से आग्रह किया जा रहा है ।
महोदय पुनः निवेदन है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 के पूर्व हमारे पक्ष मे MPPSC परीक्षा 2021 के विज्ञापन मे आयु सीमा मे संशोधन करने का कष्ट करें। इस पत्र के लेखक हैं: नीरज कुमार (nk7353161@gmail.com)।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com