भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत गौतम की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। वह गुना से दतिया की तरफ जा रहे थे। शिवपुरी जिले की सीमा में आने वाले फोरलेन हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए।
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि डॉ हेमंत गौतम ने 15 दिन पहले ही गुना जिले की सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया था। रविवार की सुबह सूर्योदय से पहले वह गुना से दतिया के लिए रवाना हुए थे। शिवपुरी जिले की सीमा क्षेत्र में अमोला के पास उनकी कार आगे चल रहे टैंकर में जाकर घुस गई। शायद कोहरे की वजह से आगे चल रहा है टैंकर दिखाई नहीं दिया होगा।
उन्हें तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए करैरा की तरफ ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। गुना लोकसभा सीट से सांसद कृष्ण पाल सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.
MP : गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का शिवपुरी के अमोला के निकट सड़क दुर्घटना में निधन।
— Izhar Hasan Khan (@izharihk) January 2, 2022
गुना से दतिया जाते समय बुलेरो ट्रक में घुसी।
कोहरे के चलते हुआ हादसा।@brajeshabpnews @govindtimes @SINGH_SANDEEP_ pic.twitter.com/iYEqW72gZT