CORONA काल में रईसों की दौलत डबल हो गई, टॉप 10 में 5 लाख करोड़ का इजाफा

Bhopal Samachar
कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन और तमाम तरह के प्रतिबंधों ने मिडिल क्लास के दुकानदारों को भले ही आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया हो परंतु रईसों की दौलत में भारी इजाफा हुआ है। दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों की दौलत दोगुनी हो गई।

ऑक्सफेम (oxfam) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के टॉप टेन अरबपतियों की दौलत (Wealth) में 5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। जिन लोगों ने सबसे मोटी कमाई की है उनमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में 310 करोड़ निर्धन नागरिकों की कुल संपत्ति का 6 गुना मात्र इन 10 लोगों के पास है। 

रिपोर्ट में आश्चर्यजनक दावा किया गया है कि लॉकडाउन के समय जबकि अरबों लोग बेरोजगार हो गए, काम धंधे चौपट हो गए तब दुनिया के 10 सबसे बड़े अरबपतियों की दौलत रोजाना 1.3 अरब डॉलर के हिसाब से बढ़ी और इस दौरान उसमें करीब दोगुने तक का इजाफा देखने को मिला है। 

ऑक्सफेम के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर Gabriela Bucher ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि कोरोना काल में केंद्रीय बैंकों ने हजारों अरब डॉलर वित्तीय बाजार में डाले, ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। नतीजा ये हुआ कि इसमें से अधिकतर पैसा तो अरबपतियों की जेबों में चला गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!