DHSGSU NEWS- संविदा नौकरी एवं प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

Bhopal Samachar
DHSGSU- Dr. Harisingh Gour University
 (डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश) की ओर से विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस  जॉब  के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार या एंप्लॉयमेंट न्यूज़ में विज्ञापन प्रकाशन से 45 दिन के अंदर होगी। 

भारतीय नागरिकों से डॉक्टर अंबेडकर चेयर जो कि डॉ आंबेडकर फाउंडेशन आंबेडकर फाउंडेशन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन आंबेडकर फाउंडेशन (DAF)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत है। इस सर्विस के लिए  निम्न पदों पर प्रतिनियुक्ति या संविदा आधार पर आवेदन पत्र  आमंत्रित किए गए हैं।

पदों का विवरण

1. चेयर प्रोफेसर - चेयर PROFESSOR 
(पूर्णकालिक, FULL TIME) 
पोस्ट -01
श्रेणी -अनारक्षित(Unreserved, UR)
लेवल 14(Acad) 
विशेषज्ञता-डॉक्टर अंबेडकर के विचार और दर्शन/ शिक्षा सामाजिक न्याय/ संबंध /समरसता

2. अनुसंधान अधिकारी(RESEARCH OFFICER) 
पोस्ट -01
श्रेणी -अनारक्षित (Unreserved, UR)
लेवल 10(Acad) 

3. आशुलिपिक (ग्रुप C)
पोस्ट- 01
श्रेणि- अनारक्षित(Unreserved, UR) 
Level-06

4. एम. टी. एस.(M.T.S.) 
पोस्ट- 01
श्रेणि- अनारक्षित(Unreserved, UR) 
Level- 01

 विशेष नोट -
1. चेयर प्रोफेसर की पोस्ट के लिए सेवानिवृत्त व्यक्ति(Superaanuted person) आवेदन नहीं कर सकते।
2. उपरोक्त पद, कार्यकालिक हैं और इनको अप्रूव किए जाना, DAF,मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, न्यू दिल्ली  का  विषय है। 
3.प्रारंभ में यह नौकरी एक साल के लिए होगी जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। 

 आवश्यक शर्तें

1. Chair professor और  Research officer की पोस्ट के लिए यूजीसी के नियम मान्य होंगे।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!