ज्यादातर लोग नहीं जानते परंतु अपन को मालूम है कि पगड़ी, टोपी, HAT और CAP में अंतर होता है। आम बोलचाल की भाषा में CAP को हिंदी में टोपी माना जाता है। कुछ लोग HAT को हिंदी में टोपी मानते हैं, परंतु अपन CAP की बात कर रहे हैं। सिर्फ कैप है, जिस की सिलाई का अपना एक पैटर्न होता है। कैप के ऊपर बटन होता है। प्रश्न यह है कि कैप के ऊपर वाले बटन को क्या कहते हैं।
कैप की सबसे खास बात होती है उसकी सिलाई। कैप को सिलने का अपना एक पैटर्न होता है। 6 त्रिकोणीय टुकड़ों को एक साथ सिला जाता है और उनके शीर्ष पर जहां सभी त्रिकोणीय टुकड़े आकर मिलते हैं, उस जगह पर सिलाई के लॉक को छुपाने के लिए बहुत ही खूबसूरत तरीके से एक बटन लगाया जाता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस बटन का भी अपना एक नाम होता है। इस बटन को "squatchee" या "squatcho" कहा जाता है।
कैप की सबसे खास बातें
कैप की सबसे खास बात होती है कि उसे किसी भी व्यक्ति के सिर पर एडजस्ट किया जा सकता है। वह बड़े आकार के सिर वाले व्यक्ति के लिए भी उपयोगी होती है और छोटे आकार के सिर वाले व्यक्ति के लिए भी। कैप का आविष्कार खिलाड़ियों की जरूरत को ध्यान में रखकर किया गया और गोल HAT की परेशानियों से बचने के लिए भी।
खिलाड़ियों को HAT में क्या परेशानी होती थी
यदि आपको कपिल देव बाला वर्ल्ड कप मैच याद है तो ध्यान में आएगा कि यह, वही दौर था जब खिलाड़ियों ने चारों तरफ गोल छज्जा वाले HAT से परेशान होकर, उसे उतार दिया था। कुछ खिलाड़ी धूप से बचने के लिए HAT पहनते थे परंतु उन्होंने भी गोल छज्जे को लचीला बना लिया था ताकि हवा के कारण बार-बार उड़ ना जाए।
CAP कंफर्टेबल भी है और फैशनेबल भी
CAP की सबसे खास बात यह है कि इसे पगड़ी की तरह सिर पर कसने के बाद आप काफी तेजी से दौड़ लगा सकते हैं। बाइक चलाने पर भी यह हवा में नहीं उड़ती। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )