आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आर्मी स्कूलों में 8000 शिक्षकों की वैकेंसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 7 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 जनवरी 2022 है। विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया AWES की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Army Welfare Education Society school teacher eligibility
यह भर्ती तीन प्रकार के पदों पर की जाएगी
1.PGTs (Post Graduate Trained Teachers)
इस पद के लिए आवेदकों को किसी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से B.Ed और 50 फ़ीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री हासिल करना अनिवार्य है।
2.TGTs (Trained Graduate Teachers)
इस पद के लिए आवेदकों को किसी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से B.Ed और 50 फ़ीसदी अंकों के साथ यूजी डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
3.PRTs-(Primary Trained Teachers)
इस पद के लिए आवेदकों को किसी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से B.Ed में डिप्लोमा और 50 फ़ीसदी अंकों के साथ यूजी डिग्री हासिल करना अनिवार्य है।
नौकरी के लिए आयु सीमा- Age Limit for army school teacher job
• 40 साल से कम - फ्रेशर्स के लिए
• 57 साल से कम- एक्सपीरियंस्ड अभ्यार्थियों के लिए
selection process for army school teacher vacancy
• ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट
• इंटरव्यू
• टीचिंग स्किल टेस्ट