ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी की छात्र यूनियन NSUI के नेताओं को ग्वालियर पुलिस ने शीतलहर के बीच ठंडे पानी से नहलाया। पानी की बौछार पड़ते ही सैकड़ों छात्र नेता तितर-बितर हो गए। जिन छात्र नेताओं ने गर्मी दिखाई, उन पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर NSUI के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्र नेता यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बैरिकेडिंग कर दी गई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं को चेतावनी दी परंतु उसका कोई असर नहीं पड़ा। छात्र नेताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।
पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करके छात्र नेताओं पर ठंडा पानी फेंकना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में 90% प्रदर्शनकारी तितर बितर हो चुके थे। कुछ छात्र नेताओं ने इसके बावजूद आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को लाठियों से खदेड़ दिया। कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बंद कर दिया गया।