राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रकरण लिस्ट कराने की सूचना- GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की विधिक सेवा बेंच ग्वालियर द्वारा एक सूचना जारी करके बताया गया है कि दिनांक 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे विवादित मामले जो योग्य है एवं जिनके पक्षकार अपने मामलों का निराकरण चाहते हैं, वह अपने मामलों को सूचीबद्ध करें ताकि सुनवाई के समय उन्हें मौका दिया जा सके।

राष्ट्रीया लोक अदालत में शमनीय आपराधिक प्रकरण, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए. प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति अपील प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण भूमि अधिग्रहण के प्रकरण विद्युत एवं जल कर / बिल संबंधी प्रकरण (अशमनीय मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवानिवृत्ति संबंधी लाभों से संबंधित है, उच्च न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जावेगा।

अतः पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि यदि वे अपने उपयुक्त प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते है, वे यथाशीघ्र प्रकरणों की सूची कार्यालय में प्रदान करने का कष्ट करें अथवा कार्यालयीन ई-मेल आई.डी. laohegwalior@gmail.com में प्रेषित करने का कष्ट करें। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!