ग्वालियर। जिस प्रकार टेम्स नदी के कारण लंदन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ठीक उसी प्रकार स्वर्णरेखा नदी को ग्वालियर की पहचान बना दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। नदी के दोनों तरफ सुंदर फूलों के पौधे लगाए जाएंगे और स्वर्णरेखा नदी के दूसरी तरफ रेपटाइल बर्ड पार्क बनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों प्रजातियों की पक्षियों को रहने के लिए सुरक्षित और खुली जगह दी जाएगी।
रेप्टाइल का अर्थ होता है सरीसर्प और वर्ड यानी पक्षी, अतः स्वर्णरेखा नदी के दूसरी तरफ एक ऐसा पार्क बनाया जाएगा जहां सैकड़ों पक्षी और सरीसर्प देखने को मिलेंगे। यह पाक लगभग 2 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। पक्षियों का पिंजरा इतना बड़ा होगा कि उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि वह किसी पिंजरे में है। लोक पक्षियों को उनकी प्रकृति के अनुसार उड़ते खेलते और चहकते हुए देख सकेंगे।
सरीसर्पों के लिए अलग से एक हेक्टेयर में स्थान बनाए जाएंगे। इसमें सभी प्रकार के सरीसर्पों को रखा जाएगा। इसमें मगर, घड़ियाल, सांप, छिपकली आदि रहेंगे। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.