इंदौर। मध्य प्रदेश की कारपोरेट सिटी इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट स्थगित कर दी गई है। कोरोनावायरस की लहर के कारण सरकार ने यह फैसला लिया। सरकारी सूत्रों का कहना है कि संक्रमण के काल में इन्वेस्टर्स की जिंदगी खतरे में नहीं डाली जा सकती।
इन्वेस्टर्स की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते
AKVN के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन सक्सेना ने कहा कि फरवरी के महीने में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को स्थगित कर दिया गया है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण शिवराज सिंह सरकार ने यह फैसला लिया है। श्री सक्सेना ने बताया कि GIS-2022 का आयोजन तीसरी लहर के शांत हो जाने के बाद अप्रैल या मई में संभावित है।
परीक्षा में परेशानी नहीं, समिट में खतरा, यह कैसा दोहरा मापदंड है
इस फैसले के साथ ही सरकार के दो चेहरे सामने आ रहे हैं। एक तरफ इसी इंदौर शहर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और दूसरी तरफ इन्वेस्टर्स समिट को स्थगित कर दिया गया है। सवाल यह है कि क्या समिट में आने वाले कारोबारी वैक्सीनेटेड नहीं है या फिर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का जीवन महत्वपूर्ण नहीं है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.