इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए चलने वाली पंचवेली एक्सप्रेस फिर से पटरी पर आने वाली है। इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई। इसके साथ ही रतलाम कोटा मेमू एक्सप्रेस भी शुरू हो रही है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम कोटा रतलाम मेमू एक्सप्रेस, इंदौर भंडारकुंड पंचवेली एक्सप्रेस एवम छिंदवाड़ा इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस को पुनः आरंभ किया जा रहा है। इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के सभी कोच अनारक्षित रूप में चलेगी।
डीआरएम रतलाम ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 16 जनवरी 2022 को छिंदवाड़ा प्रतिदिन रात 10:30 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 12:45 बजे इंदौर पहुंचेगी। रतलाम कोटा एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी को इंदौर से रवाना होगी और इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी को दोपहर 1:05 बजे रवाना होगी। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.