INDORE NEWS- सारा अली खान वाली बाइक चोरी की नहीं थी, फिटिंग के कारण कन्फ्यूजन हो गया

इंदौर।
फिल्म लुका-छुपी-2 की शूटिंग के दौरान जिस बाइक पर एक्टर विक्की कौशल, सारा अली खान को लेकर इंदौर की सड़क पर घूमे थे, वह चोरी की नहीं थी। उसका नंबर भी फर्जी नहीं था। नंबर प्लेट की फिटिंग गलत होने के कारण कंफ्यूजन हो गया था। 

मामले का खुलासा होने के बाद बाणगंगा थाना पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की थी। टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक जयसिंह नामर युवक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि विक्की कौशल ने अभिनेत्री सारा अली को जिस बाइक पर बैठाकर राजवाड़ा का चक्कर लगाया उस पर जयसिंह के स्कूटर(एमपी 09यूएल-4872) का नंबर लिखा था। जयसिंह ने उसके स्कूटर का नंबर लगाकर बाइक चलाने का आरोप लगाया।

रविवार को पुलिस ने जांच शुरु की और उस जगह पहुंचे जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। प्रोड्यूशर, प्रोड्क्शन मैनेजर और लाइन प्रोड्यूसर हर्ष ने पूछताछ में बताया जयसिंह की शिकायत झूठी है। विक्की द्वारा चलाई बाइक का नंबर तो एमपी 09यूएल 1872 था। नंबर प्लेट की फिटिंग के दौरान गलती हो गई थी जिसके कारण नंबर 1, नंबर चार जैसा लग रहा था। टीआइ के मुताबिक करीब 1 घंटे तक पुुलिस ने गहन छानबीन की और संबधितों के कथन लेकर जांच बंद कर दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!