JU GWALIOR NEWS- फ्रेंच और इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स के लिए एडमिशन शुरू

ग्वालियर JIWAJI UNIVERSITY (जीवाजी यूनिवर्सिटी,ग्वालियर ,मध्य प्रदेश) की ओर से NAAC Accredited "A" Grade University में भाषा अध्ययन केंद्र की ओर से ऐडमिशन नोटिस जारी किया गया है जो कि फरवरी 2022 से जुलाई 2022 के बैच के लिए है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 22 जनवरी 2022 है, जबकि लास्ट डेट 14 फरवरी 2022 है। काउंसलिंग की डेट 21 फरवरी 2022 12:00 पीएम तक रहेगी। ऐडमिशन फॉर्म्स www.jiwaji.edu पर उपलब्ध हैं। जिसकी एक हार्ड कॉपी भाषा अध्ययन केंद्र (डिपार्टमेंट ऑफ लैंग्वेज) को सबमिट करना जरूरी है। 

गौरतलब है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा

1.Certificate in French and English Language 6 month course  
2.Diploma in French and English Language 6 month course 
में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 30 सीटें जबकि डिप्लोमा कोर्स के लिए 15 सीटें उपलब्ध हैं। 

आवेदन के लिए योग्यता

1 सर्टिफिकेट कोर्स में आवेदन के लिए 12 th पास होना जरूरी है। 
2. डिप्लोमा कोर्स के लिए सर्टिफिकेट इन फ्रेंच एंड इंग्लिश लैंग्वेज आवश्यक है।
ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!