Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal के Department of Chemistry द्वारा Junior Research Fellow (JRF) हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी 2022 घोषित की गई।
Dr. Dharmendar Kumar Sharma (Principal Investigator) द्वारा जारी सूचना के अनुसार उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता M.Sc./M.Tech in Chemistry/Materials Science/ Nanoscience/ Chemical Engineering (with min. 60% marks or equivalent CGPI) and NET/GATE qualifications.
चयनित उम्मीदवारों को रिसर्च प्रोजेक्ट “Development of Lead Free Perovskite Halide Materials and In-Situ Photophysical Characterization for Quantum Dot based Display Applications” में काम करने का मौका मिलेगा।
बताया गया है कि JRF एक अस्थाई पदस्थापना है जोकि 1 वर्ष के लिए होगी और यदि प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो प्रोजेक्ट के पूरा होने तक समय की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट (www.manit.ac.in) पर उपलब्ध है।
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र, सभी क्वालिफिकेशन एवं एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ एक पीडीएफ फाइल में ईमेल एड्रेस dksiitb@gmail.com पर लास्ट डेट दिनांक 6 फरवरी 2022 से पहले प्रेषित करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें