भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (madhya Pradesh building Development Corporation MP-BDC) के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भर्ती और प्रतिनियुक्ति की पॉलिसी जारी कर दी है। संक्षिप्त का के परिशिष्ट क्रमांक 2 के अनुसार कुल 198 पद स्वीकृत किए गए।
स्वीकृत पदों में से प्रमुख अभियंता, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), सहायक महाप्रबंधक (एमआईएस), प्रबंधक तकनीकी, प्रबंधक वित्त एवं लेखा, प्रबंधक एमआईएस एवं कैड ऑपरेटर/ ड्राफ्ट्समैन की नियुक्तियां संविदा के आधार पर प्रतिनियुक्ति पर की जाएंगी।
इसके अलावा लेखापाल, सहायक ग्रेड 3 - कंप्यूटर ऑपरेटर, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। दिनांक 7 जनवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार जब तक एमपी बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कंपनी क्रियाशील होती है तब तक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ उपरोक्त सभी पदों पर भर्ती एवं प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।