भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा नकल रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2021 की तारीख में जारी आदेश (जो दिनांक 29 जनवरी 2022 को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया) के अनुसार एमपी एजुकेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2022 से निर्धारित कक्षा 10वीं हाई स्कूल एवं कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है।
परीक्षाओं के दौरान नकल पर प्रभावी नियंत्रण तथा परीक्षाओं को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु परीक्षा कार्य के निरीक्षण के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित पदेन अपर संचालक शिक्षा को नोडल नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें