MBBSE- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल ने आदेश क्रमांक 2225 द्वारा मंडल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.EL.ED.डीएलएड) प्रथम /द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) के अभ्यर्थियों को एक बार फिर से आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि मंडल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) प्रथम/ द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा 12 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो रही है। ऐसे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर 2021 के बाद घोषित किया गया है, उन्हें दिनांक 10 जनवरी 2022 तक डी एल एड द्वितीय वर्ष के परीक्षा आवेदन फार्म भरने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
यह आदेश उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हस्ताक्षरित है एवं इसकी प्रतिलिपि आयुक्त लोक शिक्षण, मध्य प्रदेश,भोपाल, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र, समस्त कलेक्टर, मध्यप्रदेश, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश ,समस्त जिला शिक्षा अधिकारी,मध्य प्रदेश,संबंधित प्राचार्य केंद्र अध्यक्ष, आंचलिक समस्त संभागीय अधिकारी, सीईओ प्राचार्य, समस्त मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय डाइट संस्थान संचालक एमपी ऑनलाइन लिमिटेड आदि को भेजी गई है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.