भोपाल। Vikram University, Ujjain ने दिनांक 20 जनवरी 2022 से आयोजित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) के हस्ताक्षर से दिनांक 17 जनवरी 2022 को अधिसूचना जारी की गई। बताया गया है कि नया टाइम टेबल अलग से घोषित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के चलते सभी कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने की मांग तेज हो गई है। स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ने के कारण सरकार चिंतित है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि ऑफलाइन परीक्षा की स्थिति में किसी भी परीक्षा केंद्र में इतने अतिरिक्त कक्ष नहीं है, जिनमें संक्रमित विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बिठाया जा सके।
विधायक कौन है पत्र लिखकर ऑनलाइन एग्जाम की मांग की है
कॉलेज मे ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायकों ने जो मांग रखी है उस पर विचार किया जाएगा। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और महेंद्र हार्डिया ने ऑनलाइन एग्जाम को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलेज में ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा की मांग उठ रही है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.