भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूल एवं हॉस्टल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। सनद रहे कि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने आंकड़ों के नाम पर स्कूल बंद करने से इंकार कर दिया था।
मध्यप्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टी नहीं
प्रमोद सिंह उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से दिनांक 14 जनवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार दिनांक 31 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक सभी स्कूल एवं छात्रावास बंद किए गए हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को एवं शिक्षकों को कर्तव्य पर नियमित रूप से उपस्थित होना होगा।
परीक्षाएं तो ऑफलाइन होगी लेकिन टेक होम
उप सचिव प्रमोद सिंह ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षाएं टेक होम सिस्टम से संचालित होंगी। यानी स्टूडेंट्स स्कूल से अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर जाएंगे और उत्तर लिखने के बाद वापस आकर जमा करेंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.