MP CORONA NEWS- 18 जिलों में संक्रमित नागरिक मिले, इंदौर 110, मप्र 221

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 03.01.2022 समय सायं 06:00 बजे तक के अनुसार पिछले 24 घंटे में एमपी के 18 जिला में संक्रमित नागरिक में रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में कुल 221 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं जिनमें से इंदौर में 110 और भोपाल में 54 शामिल है।

प्रदेश में आज दिनांक तक कोविड-19 जाँच हेतु लिये गये कुल सैम्पलों की संख्या 23865695 हैं। कुल 794461 पॉजीटिव प्रकरण पाये गये जिनमें से 783155 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 10533 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 773 है। 

आज दिनांक 03.01.2022 को 110 इंदौर, 54 भोपाल, 9 ग्वालियर, 8 उज्जैन, 6 रीवा, 5 खरगौन, 5 शहडोल, 4 जबलपुर, 4 खण्डवा, 4 सागर 3 झाबुआ, 2 दतिया एवं 2 रतलाम तथा बुरहानपूर, बड़वानी, दमोह, देवास एवं सतना में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं, जिनकी कुल संख्या 221 है, तथा पॉजीटिविटी दर 0.35 प्रतिशत है। आज प्रदेश में 56 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। आज 61474 जाँचें की गई हैं। प्रदेश में 1564 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। 104 तथा 181 हेल्पलाईन नम्बर पर कुल रोगियों का टेलीकंसल्टेशन गया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });