MP CORONA NEWS- एक मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव सहित मप्र में 594 और भारत में 50 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

भोपाल
। किसी भी गाइडलाइन का इंतजार किए बिना क्वारंटाइन हो जाने का वक्त आ गया है। मध्य प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित 594 नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दतिया कलेक्टर संजय कुमार सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव श्री पाराशर, एसडीएम श्री अक्षय मरकाम सहित कुछ डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। आज पूरे देश में नये कोविड मामलों की संख्या 50 हजार पार कर गयी है।

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री कोरोनावायरस पॉजिटिव

मध्य प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। श्री राजपूत ने बताया कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जाँच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ। बताया गया है कि श्री राजपूत की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने कंफर्म करने के लिए दूसरी बात सैंपल दिया था। दूसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मीटिंग में शामिल एसीएस CORONA पॉजिटिव

इसके अलावा पशुपालन विभाग की अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया संक्रमित पाए गए हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि जांच के लिए सैंपल देने के बाद आइसोलेशन मिलाने के बजाय श्री कंसोटिया सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल हुए। संक्रमण की स्थिति में उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया। श्री कंसोटिया के बिल्कुल नजदीक मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के कमिश्नर श्री शैलेंद्र सिंह बैठे हुए थे। श्री कंसोटिया का पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। उनकी पत्नी एवं बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });