भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल के पहले दिन जनता के नाम संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहरा गई है। हम सबको मिलकर इसका मुकाबला करना होगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को नर्व वर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं नये साल में नये संकल्प, नई उमंग और नये उत्साह के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण करना है। COVID19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है।
उल्लेखनीय है कि आज मध्य प्रदेश में 124 नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर के हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। कोरोना वैक्सीन के मामले में नंबर वन पर रहने के बावजूद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के संपर्क में आने वाले जिलों में दर्ज किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.
सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को नर्व वर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2022
नये साल में नये संकल्प, नई उमंग और नये उत्साह के साथ #AtmaNirbharMP का निर्माण करना है। #COVID19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है। pic.twitter.com/mlyWmwU13s