भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के आंकड़े कुछ अजीब से हैं। सबसे बड़े शहर इंदौर में जब कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था तब सब कुछ सामान्य था। अब जब तीसरी लहर खत्म होती हुई दिखाई दे रही है, अचानक मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। राजधानी भोपाल में तीसरी लहर का सीजन शुरू हो गया है। पॉजिटिविटी रेट सबसे हाई 28% हो गई है। यानी 100 में से 28 सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं।
कोरोनावायरस की तीसरी लहर पूरे मध्यप्रदेश को प्रभावित नहीं कर रही है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर काफी कम है लेकिन जिस तरह से इंदौर के बाद भोपाल की बारी आई है यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि तीसरी लहर पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ खत्म हो जाएगी। यदि वायरस इसी तरह कंफ्यूज कर रहा है तो भोपाल में तीसरी लहर का पीक खत्म होने के बाद किसी और शहर में शुरू होगा।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से प्रभावित जिलों के नाम
इंदौर 14203
भोपाल 13439
जबलपुर 5299
ग्वालियर 2249
धार 1266
होशंगाबाद 1095
खरगोन 1753
रायसेन 1024
सीहोर 1038
सिवनी 1035
उज्जैन 1542
विदिशा 1347
मध्यप्रदेश में सिर्फ एक जिला जहां कोरोनावायरस ना के बराबर
मध्यप्रदेश में सिर्फ एक जिला है बुरहानपुर, जहां कोरोनावायरस ना के बराबर है। यहां आज की तारीख में केवल 44 नागरिकों संक्रमित हैं। इसके अलावा भिंड, मंदसौर और सिंगरौली की स्थिति भी अच्छी है। यहां संक्रमित नागरिकों की संख्या 200 से कम है। शेष सभी जिलों में संक्रमित नागरिकों की संख्या 200 से अधिक और 1000 से कम है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें