भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की एक और कैबिनेट मंत्री की कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले परिवहन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह राजपूत संक्रमित हो चुके हैं।
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि कोरोनावायरस का टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने अपील की है कि पिछले 1 सप्ताह में उनके संपर्क में आए सभी लोग खुद को हाई से लेट कर लें एवं कोरोनावायरस की जांच कराएं।
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पैर दर्द का इलाज कराने मुंबई गए थे।
उल्लेखनीय है कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पैर दर्द का इलाज कराने के लिए मुंबई गए थे। जहां उनका ऑपरेशन होना था परंतु डॉक्टरों ने ऑपेरशन न करके दवा देकर एक माह आराम की सलाह दी है।
कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) January 8, 2022
मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.