MP DISTRICT JUDGE VACANCY- मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती परीक्षा

Bhopal Samachar
MP HIGHER JUDICIAL SERVICE (DISTRICT JUDGE - ENTRY LEVEL) DIRECT RECRUITMENT FROM BAR,EXAM- 2021) मध्य प्रदेश हायर ज्यूडिशल सर्विस (डिस्ट्रिक्ट जज- एंट्री लेवल) डायरेक्ट रिक्रूटमेंट फ्रॉम बार एग्जाम -2021 के लिए दिनांक 12 जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी कर दिया था। 
 
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 25 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 से लास्ट डेट 23 फरवरी 2022 11:55 दोपहर तक है। ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि 1 मार्च 2022 से 3 मार्च 2022 तक रहेगी। Online प्रिलिमनरी एक्जाम और मैन रिटन एग्जाम की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Eligibility of candidates

गौरतलब है कि यह परीक्षा कुल 9 पदों के लिए आयोजित होगी जिसमें SC का 01पद, ST के -2 पद, OBC के 1 पद व UR(अनारक्षित वर्ग) के लिए 5 पद हैं। पदों की संख्या में परिवर्तन करने की सभी अधिकार मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को रहेंगे। किसी भी श्रेणी में आरक्षण टोटल vacancy के 50 परसेंट से अधिक नहीं होगा। 
वेतनमान Rs. 5155 -01230- 58930-1380-63070 रहेगा। 

1. भारत का नागरिक होना आवश्यक है 
2.आयु सीमा -35 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम (जबकि जिस साल आवेदन किया गया हो उसकी जनवरी में पूर्ण ना की हो) 
3. कम से कम 7 वर्ष का वकालत का अनुभव हो।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!